अमित गोयल ने की महामहिम राज्यपाल से मुलाकात


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर
।माननीय राज्यपाल आनन्दी बेन द्वारा उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों के कुलाधिपतियों एवं कुलपतियों की एक मिटिंग एम.जे.पी.रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में आहूत की गयी। जिसमें शिक्षा से जुडे विषयों पर चर्चा की गयी। विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौर के कुलाधिपति की जिम्मेदारी होने के नाते वार्ता में अमित गोयल उपस्थित रहे। राज्यपाल महोदया ने विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रारम्भ किये जाने वाले विकल्पों एवम् प्रावधानों, विषयों एवं बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की तथा विश्वविद्यालय संचालन एवं शिक्षा को गुणवत्ता युक्त बनाने पर सुझाव भी दिये।
इस अवसर पर श्री गोयल द्वारा विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के भविष्य में होने वाले शुभारम्भ समारोह में माननीय राज्यपाल महोदया से आने का आग्रह किया गया। जिसमें उन्होने आने के लिये अपनी सहमति प्रदान की है।
अमित गोयल ने बिजनौर क्षेत्र की महिलाओं को इस सरवाईकल कैंसर से मुक्त कराना है तथा सरवाईकल कैंसर को समाप्त करने के लिये विवेक हाॅस्पिटल तथा विवेक काॅलेज के सोशल वर्क विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहिम के बारे में अवगत कराया। जिसको लेकर राज्यपाल जी द्वारा इसको और बडे स्तर तथा क्षेत्र पर करने के सम्बन्ध में गहन चर्चा की तथा इस सम्बन्ध में अमित गोयल को राज्य भवन आने का निमंन्त्रण दिया और बैठकर इसका प्रस्ताव तैयार कर उस पर चर्चा करने को कहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें