अब जवानो के कदमो में होंगे आतंकियों के सिर, फिर शुरू होगा ‘ऑपरेशन ऑल आउट’

नई दिल्ली। ईद खत्म होने के तुरंत बाद घाटी में सेना के जवानों को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी की पूरी छूट होगी। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, रमजान के बाद घाटी में आतंकियों के खिलाफ इंडियन आर्मी अपना ऑपरेशन जारी रख सकती है। रमजान को देखते हुए और सीएम महबूबा मुफ्ती के आग्रह के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी।

जम्मू कश्मीर में सीजफायर की घोषणा के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कोई कमी नहीं आई है, यहां तक कि घाटी में हिंसा की घटनाएं और ज्यादा बढ़ी है।

जम्मू कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन ऑल आउट

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा

भारत सरकार ने यह फैसला लिया है कि सुरक्षाबलों ने रमजान के महीने में शांति बरती और कोई कठोर कदम नहीं उठाया. यह फैसला जम्मू-कश्मीर के शांतिप्रिय लोगों के हित में लिया गया था ताकि रमजान के पाक महीने में लोगों के लिए अनुकूल वातावरण हो और खून-खराबे का माहौल न रहे. लेकिन सरकार ने अब सुरक्षाबलों के हाथ पूरी तरह खोल दिए हैं.

पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने जो हरकतें की हैं

उसके बाद एक बात तो तय है कि आतंकी सिर्फ गोली की जुबान समझेंगे. ऐसे में सरकार ने भी सुरक्षाबलों को उनके खात्मे के लिए हाथ खोल दिए हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं. जम्मू कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने के लिए सरकार का प्रयास जारी रहेगा.

देश की खातिर जान गंवा देने वाले वीर शहीद औरंगजेब को कल नम आंखों से आखिरी विदाई दी गई. जवान की शहादत पर गांववालों ने केंद्र सरकार से ‘खून का बदला खून’ से लेने की मांग की. इस दौरान शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने सेना के अधिकारियों से बात की और बेटे की शहादत का बदला लेने को कहा.

दुखी पिता हनीफ ने कहा

‘फ़ौजी या तो मारता है या मरता है. लोग अपने बच्चों को सेना में भेजना बंद कर देंगे तो देश के लिए कौन लड़ेगा.’ हनीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए यह भी कहा, ‘केंद्र सरकार मेरे बेटे की शहादत का बदला ले.’

इस महीने के अंत में अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है

उधर इस महीने के अंत में अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है और सरकार सुरक्षा को लेकर चाकचौबंध करने में जुटी है। वहीं, खुफिया रिपोर्ट्स ने भी सरकार को आगह किया है कि अमरनाथ यात्रियों को आतंकी निशाना बना सकते हैं। खुफिया रिपोर्ट्स की मानें ,तो सीमा पार से 400 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ की कोशिश में है।

ऐसे में सरकार हर लापरवाही से बचते हुए, सीजफायर को ईद के तुरंत बाद ही खत्म कर सकती है। अमरनाथ यात्रा को देखते हुए केंद्र ने सीआरपीएफ के प्रमुख को अतिरिक्त बटालियन का बंदोबस्त करने को कहा गया। सुरक्षा का हवाला देते हुए वहां की पुलिस ने भी अतिरिक्त बटालियन की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें