औरैया : एक लाख 79 हजार से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

औरैया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 11 मई को संपन्न होने वाले नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में जनपद के कुल 179550 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पालिका परिषद औरैया में 74961, नगर पंचायत दिबियापुर में 22147, नगर पंचायत फफूंद में 15157, नगर पंचायत अटसू में 9330, नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में 24058, नगर पंचायत अछल्दा में 8136 तथा नगर पंचायत बिधूना में 25761 मतदाता अपने-अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे।

8 जोन व 22 सेक्टर में विभाजित किया गया जनपद

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के कुल 104 वार्डों में 76 मतदान केंद्रों के 207 मतदान स्थलों पर 207 मतदान पार्टियां मतदाताओं को मतदान करायेंगी। उन्होंने बताया कि मतदान की सुचिता बनाए रखने तथा सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को 8 जोन एवं 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहते हुए मतदान प्रक्रिया पर सतत नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त अर्ध सैनिक बल व पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें