बाबा नीम करोली मेला महोत्सव उद्घाटन के साथ प्रारंभ हुआ

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला l ठाकुर बिरी सिंह कॉलेज प्रांगण मैं भव्य मेले का आयोजन विधायक प्रेमपाल व चेयरमैन भंवर सिंह ने किया संयुक्त उद्घाटनटूंडला नगर में पहली वार आयोजित होने वाले बाबा नीम करौली मेला महोत्सव का उद्घाटन विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर एवं नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चेयरमैन भंवर सिंह ठेकेदार द्वारा संयुक्त रूप से कियायह मेला 20 जून तक चलेगा मेला महोत्सव उद्घाटन के अवसर पर विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा कि मेला महोत्सव भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान रही हैं लेकिन अब मेला महोत्सव कम हो गए हैं या फिर धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं उन्होंने भाई रामपाल सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आप ने मेला महोत्सव की आत्मा को जिंदा रखने के लिए जो आयोजन शुरू किया है ,वह बधाई वाला कार्य किया है उन्होंने यह भी याद दिलाया कि अभी फिरोजाबाद में फिरोजाबाद मेला महोत्सव आयोजन हुआ था उसी की तर्ज पर जल्द ही टूंडला मेला महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें संस्कृतियों की विविधता देखने को मिलेगी नगर पालिका परिषद चेयरमैन भंवर सिंह ठेकेदार ने भी इस मेला महोत्सव आयोजन के लिए योजना कमेटी को बधाई हो साथ ही नगर एवं क्षेत्र की जनता से अपनी अपील की, कि मेले में पधार कर मेले का आनंद लें, मेले को मान्यता दिलाने के लिए जनता की संध्या शिला आवश्यक है जिसे जनता अवश्य पूरा करेगीकार्यक्रम का संचालन रामतीर्थ चेक ने किया भंवर सिंह द्वारा विधायक एवं चेयरमैन को बुके देकर मेले का स्वागत कियाउद्घाटन के अवसर पर मेला आयोजन रामपाल सिंह,सुशील पौनिया, रुपेश शुक्ला, संजय परमार, किशोर सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें