बहराइच : “13 अंक” लोगों के बीच बन बैठा चर्चा का विषय

बहराइच l पयागपुर नगर पंचायत के चुनावी मतगणना को लेकर सटीक बैठता है बॉलीवुड का फिल्मी गाना तेरा करूं गिन गिन के इंतजार l वहां पर लोग 13 मई का इंतजार कर रहे हैं। यह भी एक संयोग है कि पयागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 13 लोग चुनाव मैदान में थे और 13 मई को ही चुनावी मतगणना शुरु होनी है l ऐसे में 13 का अंक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पहली बार पयागपुर नगर पंचायत के हुए चुनाव में राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है । पयागपुर नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत घोषित किया गया है l इसके अलावा बहराइच जनपद के राजनैतिक क्षेत्र में पयागपुर का खासा महत्व है l ऐसे में पयागपुर के चुनाव परिणाम पर जहां सबकी निगाहें लगी हुई हैं वहीं पयागपुर के राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।

पयागपुर नगर पंचायत के हुए चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद

पयागपुर नगर पंचायत क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत की एवं पदयात्रा आयोजित कर लोगों से जन समर्थन की अपील की थी l इसके अलावा यहां चुनाव मैदान में समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भाई विपिन श्रीवास्तव उर्फ बालेंद्र को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। इस सीट पर मुकेश श्रीवास्तव ने भी खासी मेहनत करी और अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, इसके अलावा पूर्व में पयागपुर ब्लॉक में कार्यरत एडीओ पंचायत स्वर्गीय लायक राम मिश्रा की धर्मपत्नी सत्यवती मिश्रा भी मैदान में थी जिन्होंने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया। यहां पर सपा भाजपा के साथ ही साथ निर्दलीय प्रत्याशी सत्यवती मिश्रा ने भी अपना पूरा दमखम दिखाया। चुनाव परिणाम किसके पक्ष में जाएगा l

यह तो 13 मई को ही पता चलेगा किंतु प्रत्याशी एवं उनके समर्थक हर जगह बूथ वार मिलने वाले संभावित मत को लेकर मंथन करने में जुटे हुए हैं । पयागपुर का चुनाव परिणाम सिर्फ नगर पंचायत अध्यक्ष की ताजपोशी ही नहीं करेगा बल्कि यह पयागपुर क्षेत्र के दशा और दिशा का निर्धारण भी तय करेगा। पहली बार नगर पंचायत बनने के साथ ही साथ आदर्श नगर पंचायत घोषित होने के कारण सबकी निगाह पयागपुर की ओर लगी हुई है। यहां का चुनावी रण भी काफी दिलचस्प रहा और इसी का शायद परिणाम रहा कि सपा एवं भाजपा प्रत्याशी द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए और दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए।

पूरे जनपद में पयागपुर नगर पंचायत का चुनाव चर्चा के केंद्र बिंदु में रहा इतना ही नहीं पयागपुर को पूरे देवीपाटन मंडल का केंद्र बिंदु माना जाता है और शायद यही कारण रहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पयागपुर को केंद्र बिंदु मानते हुए यहीं से पूरे देवीपाटन मंडल के मतदाताओं पर निशाना साधा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें