बहराइच: विभागीय उपेक्षा से शो-पीस बनी नगर की पानी टंकी

रूपईडीहा/बहराइच । करोड़ो रुपये की लागत से एक दशक पूर्व बनी रूपईडीहा की पानी टंकी विभागीय उपेक्षा के चलते शो-पीस बनी हुई है। दुख तो यह है कि बाजार में पाइप बिछाए जाने के बाद भी नगरवासियों को स्वच्छ जल मुहैया नहीं हो सका है। एक दशक पूर्व जब इस टंकी का निर्माण हुआ था तो लोगों को लगा कि अब उन्हें स्वच्छ जल मिल सकेगा ।

जिलाधिकारी की अभियंता को फटकार के बाद लोगों को लगा कि रूपईडीहा में टंकी जरूर चालू हो जाएगी, कितु नतीजा सिफर रहा। हालांकि संबंधित विभाग के अभियंता ने टंकी को चालू कराने का आश्वासन दिया था इसके बावजूद आज तक टंकी से जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी। स्थानीय समाजसेवियों ने बताया कि लगातार पानी टंकी चालू किए जाने की मांग की जा रही है लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है और पानी की टंकी चालू नहीं की जा रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें