बहराइच : गाँव मे फैली डायरिया, करीब दर्जन भर लोग बीमार

पयागपुर/बहराइच l बारिश का मौसम होने के कारण तरह-तरह की संक्रामक बीमारियां भी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत धनघटा गांव में डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी फैल चुकी है जिससे करीब एक ही गांव के 12 से 15 लोग बीमार बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति बिहार अंतर्गत गया अपने पूर्वजों का पिंडदान करने गए थे जहां उनकी तबीयत खराब हुई घर वापस आए उन्हीं के द्वारा संक्रमण भी गांव के अंदर आ गया जिससे करीब 12 से 15 लोग अचानक उल्टी दस्त का शिकार हो गए। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज के अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी ने मौके पर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए विभाग की टीम लगाकर इलाज व जांच शुरू की।इलाज के दौरान कुछ मरीजों को अपने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाकर इलाज कर रहे हैं।

कुछ मरीज स्वेच्छा से निकटवर्ती जिले गोंडा तो कुछ बहराइच मेडिकल कॉलेज में भी अपना इलाज करा रहे हैं। वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज में दो लोगों का इलाज चल रहा है इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम एलर्ट मोड पर है बराबर टीम गांव का दौरा कर रही है दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है वह इससे बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी दी जा रही है व पीड़ितों का समुचित इलाज किया जा रहा है।

इससे बचाव के बारे में लोगों से अपील करते हुए डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी ने कहा की संक्रमण फैले हुए परिवार के लोगों से ना मिले गर्म पानी पिए वही किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें अस्पताल मरीजों की सेवा में 24 घंटे तत्पर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें