बहराइच : “पीएम किसान योजना”के तहत छूटे पात्र किसानों का होगा सर्वे, मिलेगी सम्मान निधि- DM

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देश के क्रम में जनपद के कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों, तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषि भवन सभागार बहराइच में पीएम किसान योजना अन्तर्गत बृहद ग्राम स्तरीय शिविर आयोजित किये जाने की तैयारी बैठक की गयी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए कुलदीप वर्मा सहित कृषि विभाग के सभी क्षेत्रीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
उप निदेशक कृषि श्री शाही ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत सभी ऐसे किसानों जिन्हें किन्हीं कारणोंबश सम्मान निधि प्राप्त नहीं हो रही है।

ऐसे सभी किसानों का चिन्हांकन करने हेतु जिलाधिकारी डॉ चन्द्र के आदेशानुसार कार्ययोजना तैयार कर सभी को उपलब्ध करा दी गयी है। कार्ययोजना के अनुसार 22 मई से 06 जून 2023 तक आवंटित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में क्षेत्रीय लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक गु्रप सी, एटीएम, बीटीएम, ग्राम पंचायत सचिव, सक्रेटरी, आदि की उपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक बुलाकर इस आशय का सर्वे किया जायेगा कि जिन किसानों को पीएम किसान योजना अन्तर्गत किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हो रही है उनका डाटा/अभिलेख प्राप्त कर तथा उसका मौके पर सत्यापन कर आनलाइन पीएम किसान पोर्टल पर अपटेड करेंगे।

इस कार्य में प्रधान डाकघर बहराइच के माध्यम से सम्बन्धित क्षेत्र के पोस्ट आफिस के कार्मिक द्वारा तत्काल खाता खोलने तथा नजदीकी कामन सर्विस सेण्टर के माध्यम से सम्बन्धित किसान का डाटा आनलाइन किया जायेगा। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 22 मई 2023 से पूर्व ग्राम प्रधान एवं सक्रेटरी को सूचित करते हुए एक बैठक आवश्य आयोजित कर ली जाय। जिससे निर्धारित शिविर आयोजन के अवसर पर कृषकों की उपस्थिति हो जाय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें