बहराइच : सात फेरे का वचन निभा ना सका पति, उतारा पत्नी को मौत के घाट

बहराइच l मिहींपुरवा/ तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में रात एक अनहोनी हो गई पति ने ही पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया तथा शव को घर के सामने ही नाले में मिट्टी के नीचे दाब दिया l रात बारिश होने पर सुबह शव के हाथ और पैर बाहर दिखाई देने लगे जिससे ग्रामीणों ने देखा तो दंग हो गए l सभी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाले में शर्मावती के शव को बाहर निकाला । प्रदीप बोट नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी शर्मावती उम्र 32 वर्ष को शराब के नशे में पीट-पीटकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को घर के बाहर ही नाले में पाट दिया l

सुबह जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी जिस पर पुलिस ने पहुंचकर शव को प्राप्त कर उसका पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी दोनों अक्सर विवाद किया करते थे इस पर कोई बहुत ध्यान नहीं देता था l रात को दोनों में काफी विवाद हुआ और नौबत यहां तक पहुंच गई सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे सहित थाना प्रभारी मुकेश कुमारसिंह , चौकी इंचार्ज अरविंद मिश्रा, दीवान अशीष वर्मा सहित महिला कांस्टेबल जवानों के साथ मौके पर पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शर्मा वती के पिता प्रेम लाल पुत्र गुलाम निवासी कल्लू पुरवा दाखिला उर्रा थाना मोतीपुर के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है के 12 वर्ष पूर्व कबेलपुर निवासी शिव प्रसाद के पुत्र प्रदीप बोट के साथ शर्मा वती का विवाह हुआ था l इस दौरान दामाद प्रदीप बोट द्वारा लगातार पत्नी के साथ विवाद करता था बीती रात 25-3-23 को ₹ 20000 की मांग कर रहा था l पैसा ना देने के कारण पत्नी के साथ रात में मारपीट किया तथा उसकी हत्या कर दी एवं शव को घर के बाहर नाले पाट दिया । उसके आधार पर आरोपी प्रदीप बोट के खिलाफ स्थानीय थाना मोतीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 142/23 धारा 302, 201भा द वि पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश जारी है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें