बहराइच: वार्ड वार आरक्षण की सूची देख कुछ खुश तो कुछ हुए मायूस

रूपईडीहा/बहराइच । नगर निकाय का वार्ड वार आरक्षण तो शासन ने घोषित कर दिया है। अब सबकी नजर अध्यक्ष पद के आरक्षण पर लगी है। इसे लेकर प्रत्याशी अपने-अपनी कयासबाजी लगा रहे हैं। वार्ड वार आरक्षण आने के उपरांत देर शाम राजनीति गतिविधि भी तेज हो गई। लोग वार्ड वार आरक्षण को लेकर जानकारी करने में लगे रहे।

आरक्षण की सूची को देखकर सभासद पद का चुनाव लड़ने की मंसूबा पाले कुछ खुश तो मायूस भी दिखे। नगर निकाय का वार्ड वार आरक्षण शासन ने घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रत्याशियों की गतिविधि बढ़ गई। आरक्षण की वार्ड वार लिस्ट घोषित होने से पहले ही काफी प्रत्याशी सभासद का चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके थे और वह खुद को संभावित प्रत्याशी बताकर प्रचार-प्रसार भी कर रहे थे।

देर शाम सूची आने के बाद वह यह जानने में लग गए कि उनका वार्ड में सभासद पद की आरक्षण की स्थिति क्या है। वहीं अब सबकी नजर अध्यक्ष पद के आरक्षण पर लगी है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में शासन इनका आरक्षण भी तय कर देगा कि रूपईडीहा नगर पंचायत का अध्यक्ष का पद किसके लिए आरक्षित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें