पयागपुर/बहराइच l अपर जिलाधिकारी/ प्रशासक उप जिलाधिकारी/ अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार के आदेशानुसार नगर पंचायत क्षेत्र तालाब बघेल फूलमती घाट विसर्जन स्थल की साफ-सफाई का कार्य नगर पंचायत पयागपुर द्वारा कराया जा रहा है। वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार ने बताया की शासन के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र के विसर्जन स्थल एवं दशहरा स्थल पर सफाई कार्य कराया जा रहा है जिसमें समस्त सफाई कर्मचारी एवं सफाई नायक की ड्यूटी लगाई गई है। इस मौके पर कार्यालय सहायक जितेंद्र कुमार, कौशल त्रिपाठी, मयंकर शुक्ला, इं०राहुल राज, सदानंद शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, हरीश शोभित बृज किशोर एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
बहराइच: चोरों ने दुकान से गायब किया लाखों की सोने की चेन
उत्तरप्रदेश, बहराइच
बहराइच: आखिर स्वच्छ भारत मिशन की कब तक उड़ाई जाएगी खिल्ली
उत्तरप्रदेश, बहराइच
सीतापुर: लालबाग से नेत्र चिकित्सालय तक हटाया गया अतिक्रमण
उत्तरप्रदेश, सीतापुर