बहराइच l जनपद बहराइच के ब्लॉक कैसरगंज के खण्ड बिकास आधिकारी अमन वर्मा से संबंधित पूर्व में निर्धारित समय पर ब्लॉक परिसर में उपस्थित नहीं होने के कारण खबर प्रकाशित होने पर बौखलाए बीडीओ ने तुगलकी फरमान जारी किया है कि खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यालय स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है l
अब सवाल या उठता है कि जन सामान्य अपनी विकास से संबंधित शिकायत किससे दर्ज कराए क्योंकि बीडीओ कैसरगंज ने तो आम जन मानस को तो अपने कार्यालय में आने से प्रतिबंधित कर दिया है l उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यह स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया है कि जनसुनाई के समय अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहे और क्षेत्र से आए हुऐ फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उचित समाधान करें परन्तु खण्ड विकास अधिकारी ने कार्यालय में स्टाप के अलावा किसी को भी प्रवेश करने से रोक दिया है l
ऐसी स्थिति मे अब क्षेत्र की पीड़ित जानता अपने दर्द को किससे कहेगा और समाधान कैसे होगा और इस तरह के खंड विकास अधिकारी से क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं का निस्तारण कैसे संभव करा पाएगी l ऐसे खंड विकास अधिकारी के इस कार्य से यह भी प्रतीत होता है कि उच्च स्तर के अधिकारियों का कोई भी आदेश उनके ऊपर लागू नहीं हो रहा है और वह बहुत ही मनमाने तरीके से अपने सभी उच्च अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से तानाशाही रवैया अपनाते रहेंगे l पीड़ित जनता इनके मनमानी रवैया का शिकार होती रहेगी l