
बाराबंकी। मदीना स्थित जन्नतलबकी में पवित्र रौज़े को गिराए जाने की बरसी पर मंगलवार को जिले में कई जगह सऊदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर सऊदी हुकूमत पर भारत सरकार प्रभावी हस्ताक्षेप कर रौजों का निर्माण कराये जाने की बात कही गई।देवां रोड स्थित असकरी हाल में सुबह से गमज़ादा जुटने लगे थे।कार्यक्रम में करबला सिविल लाइंस के पेश इमाम मौलाना हिलाल अब्बास।
इमामिया मस्जिद के मौलाना इब्ने अब्बास मौलाना जवाद अस्करी मौलाना अब्बास महदी सदफ़ व शहर शिया जामा मस्जिद के इमामे जुमा मौलाना मोहम्मद रजा जैदपुरी ने अपनी तकरीरों से आजादरों के आंखो को आंसुओ से लबरेज कर दिया।
यहां बड़ी संख्या में आजादरो ने मातम भी किया।जिसके उपरांत कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी डॉ आदर्श कुमार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया।