
रामसनेहीघाट बाराबंकी।अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत देश के महान अमर बलिदानियों के नाम पर सरोवरों का निर्माण ब्लाक प्रमुख खंड विकास अधिकारी द्वारा भूमि पूजन के पश्चात कार्य का शुभारंभ किया। बनीकोडर अंतर्गत अमृत महोत्सव के अवसर पर आठ ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर तालाबों का सुंदरीकरण मनरेगा योजना के तहत किया जाएगा।

ग्राम पंचायत में बबुरी गांव में बाबा रामपुरी अमृत सरोवर निर्माण पर 27,28 लाख,मानपुर मकोहिया ग्राम पंचायत में महाराणा प्रताप अमृत सरोवर निर्माण पर 19 लाख पांच हजार और रामपुर ग्राम पंचायत में कैप्टन मनोज पांडे के नाम से सरोवर के निर्माण पर 28 लाख 55 हजार बनकर तैयार किया जाएगा।जबकि इब्राहिमाबाद में अमर शहीद सूबेदार मेजर राज नारायण सिंह के नाम पर तालाब के खुदाई पर 29 लाख तीन हजार रुपया खर्च किया जाएगा। टिकरा ग्राम पंचायत में वीर अब्दुल हमीद अमृत सरोवर निर्माण पर 19 लाख पांच हजार,फतेहगंज के सरदार पटेल अमृत सरोवर निर्माण पर 27 लाख 55 हजार एवं सड़वा भेङू ग्राम पंचायत में चंद्र शेखर आजाद अमृत सरोवर निर्माण 26, 24लाख में किया जाएगा।
सरोवर के निर्माण मनरेगा योजना के तहत जाब कार्ड धारक मजदूरों द्वारा ही कार्य कराया जायेगा।तालाब के एक साइड पर सीढ़ी तथा रैंप बनेगा और तालाब के चारों तरफ आने जाने के लिए पाथवे बनेगा तथा तालाब के चारों तरफ तार की बेरिकेटिंग की जाएगी इन तालाबों पर ग्रामीणों को बैठने के लिए कुर्सियां बनेगी और एक गेट बनेगा इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने के लिए एक स्टैंड चबूतरा का निर्माण किया जाएगा।
अमृत महोत्सव के अवसर पर बबुरी गांव एवं मानपुर मकोहिया तालाब पर भूमि पूजन के पश्चात ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा ने कहा सरकार की योजना गांव गरीब खेत खलिहान तक आम आदमी को योजनाओं का लाभ देना सरकार की मंशा है वर्तमान समय में तालाबों का सुंदरीकरण का निर्माण करना अति आवश्यक है क्योंकि जल ही जीवन है जल को जब हम सुरक्षित रखेंगे तभी हम सबका जीवन सुरक्षित रहेगा।इसलिए तालाबों की खुदाई होने से पानी का रिचार्ज तो होगा ही साथ ही साथ लोगों को गांव में ही कार्य करने का मौका मिलेगा ।
खंड विकास अधिकारी रविशंकर ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना गांव गांव घर घर तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आवास के संबंध में कहा पात्र छूटे नहीं और आपात्रों को चयन कतई न किया जाए अगर कहीं भी हमारे कर्मचारी किसी तरह की कोई गड़बड़ी करते हैं तो हमें अवगत कराएं उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा इन तालाबों के निर्माण पर लाखों रुपए मनरेगा योजना के तहत खर्च कर पानी की उपलब्धता के लिए किया जा रहा है आप सभी को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर सहायक पंचायत अधिकारी राजेश वर्मा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव सहित काफी संख्या में ग्रामीण ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित।