बरेली : हाईटेंशन लाइन का टूटा तार, चपेट में आई 11 साल की छात्रा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। फतेहगंज थाना क्षेत्र के अगरास गांव के गांव के बाहरी साइड मेंं लगे बिजली ट्रांसफार्मर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी जिससे वहां से जा रही हाईटेंशन 11000 की लाइन का तार टूट कर गिर गया। उसी जगह गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे टूट कर गिरे तार की चपेट में कक्षा पांच की 11 साल की छात्रा सोफिया आ गई और करंट लगने से जल कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। छात्रा की मां जैरा बी का रो रोकर बुरा हाल है। छात्रा की मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई। और सभी लोग गांव के बाहरी साइड की ओर दौड़ पड़े।

तार की चपेट में आने से छात्रा की हुई जलकर दर्दनाक मौत*

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया लेकिन घटना ट्रैक्टर चालक की गलती से घटित हुई जिसके बाद पुलिस के समझाने पर सभी लोग मान गए। पुलिस ने ग्राम वासियों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा।

ग्रामीण गुड्डू ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। छात्रा के पिता जाहिद हुसैन गांव में ही मेहनत मजदूरी कर के परिवार का पालन पोषण कर करता है। साथ ही बताया की चार बच्चों में सोफीया बड़े लड़के से छोटी बेटी थी इससे छोटे दो बच्चे और है। पिता ने बिजली विभाग से कार्यवाही करने और मुआवजे की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें