भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं के निदान हेतु बैठक का आयोजन किया

भारत का समाचार सेवा

फिरोजाबाद l झपारा स्तिथ हरिमोहन मार्ग श्री कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जनपद फ़िरोज़ाबाद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को हो रही समस्याएं खाद बीज बिजली पानी गोवंश की बढ़ती तादाद कटीले तार पर बैन ट्रैक्टर ट्राली पर चालान आदि समस्याओं को लेकर मंत्रणा की गई और 20 दिसंबर को हजारों किसानों के साथ कमिश्नरी आगरा का घेराव सुनिश्चित किया गया जिस में इसमें तमाम किसान नेता आक्रोशित नजर आए कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर सिंह, राजकुमार तोमर, पुष्पेन्द्र यादव, रामस्वरूप चन्दसौरिया, मोहित यादव जिलाध्यक्ष, रतन बाबा, भूरी सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनिल फरीदा, रंजीत सिंह, संदीप उर्फ रवीश तहसील अध्यक्ष जसराना, ब्रजकांत, अनुराग शर्मा, अंकुर यादव, साकिव, मोहित राठौर, नागेंद्र, उपेंद्र, ब्रजेश, आशीष, शौर्य कुशवाह, देवेंद्र, नीलेश, अजय शर्मा, कुलदीप शिवालय, अविनाश, विमल यादव , बीटू ठाकुर, टीटू, आरिफ, आसिफ, शाहिद अली,आदि सैकड़ो पदाधिकारी और किसान नेता मौजूद रहे।डॉ पुष्पेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हम लोगो ने किसान मजदूर गरीब के लिए संघर्ष किया है करते रहेंगे कही भी किसानों को कोई समस्या हो तो मुझे कभी भी सूचना मोबाइल के माध्यम से दे सकते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें