जनसंपर्क के दौरान बोले भाजपा प्रत्याशी, भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है

कांग्रेस की कथनी-करनी में जमीन आसमान का फर्क: महाराज

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल, उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत, उनके बड़े पुत्र श्रद्धेय रावत और छोटे पुत्र सुयश रावत लगातार सुदूरवर्ती गांव में मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसंपर्क के माध्यम से समर्थन की अपील कर रहे हैं।

महाराज ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं को बताया कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करती है, जबकि कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस ने देश की जनता को हमेशा अंधेरे में रखा। विकास के नाम पर जमकर लूटपाट और भ्रष्टाचार किया गया। जैसे ही देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य दलों के साथ-साथ कांग्रेस की दुकान भी बंद हो गई। आज कांग्रेस की स्थिति यह है कि देश एवं प्रदेश में उनके जो मुठ्ठीभर नेता बच्चे हैं वह भी देश की साख पर बट्टा लगाने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं।

उन्होंने भाजपा के दृष्टि पत्र का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने के साथ-साथ उत्तराखंड के सभी गांव को 4जी और 5जी मोबाइल नेटवर्क एवं हाई स्पीड ब्रॉडबैंड एवं फाइबर इंटरनेट से जोड़ने का काम करेगी। मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना के तहत राज्य के प्रशिक्षु बेरोजगार युवाओं को 3 हजार रूपये प्रति माह तक की राशि भी दी जाएगी।

कई क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने शुक्रवार को पोखड़ा और एकेश्वर मण्डल के दाथा, मालकोट, कुई, मजगांव, मटियालना, चौरा, सिरूण्ड, मुसासु और भण्डाली आदि गांव में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होने एकेश्वर एवं पोखडा़ मण्डल के अन्तर्गत किये कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा एकेश्वर मंडल के अंतर्गत मटियालना पुल से पिलखेरा तक मोटर मार्ग तथा 15-15 मीटर के 2 पुलों जिनकी लागत 2 करोड 49 लाख 29 हजार रुपए है, स्वीकृत की गई है। महाराज ने बताया कि पोखडा मंडल के अंतर्गत चौबट्टाखाल-दांथा मोटर मार्ग का एक करोड़ 19 लाख की धनराशि से सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि चौबट्टाखाल-दांथा मोटर मार्ग के पैच वर्क के लिए 10 लाख 47 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

कर्नल कोठियाल ने प्रदेश के साथ गंगोत्री विधानसभा के सात मंडलों के लिए जारी किया वचन पत्र

वादे पूरे नहीं किए, तो जनता कर सकती है केस दर्ज: कोठियाल

भास्कर समाचार सेवा

उत्तरकाशी। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा से आम आदमी पार्टी का वचन पत्र जारी करने के साथ ही गंगोत्री विधानसभा के सात मंडलों के लिए अलग अलग मेनिफेस्टो भी जारी किया। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दिए गए सुझावों को ही मेनिफेस्टो में शामिल किया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर मैंने जनता से अपील करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी जनता की आवाज सुनकर अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी। जनता से बात करने के बाद हम को 75000 से ऊपर सुझाव प्राप्त हुए और उन सुझावों में से हमने केजरीवाल की 10 गारंटी समेत 119 सुझाव अपने वचन पत्र में शामिल किए हैं, जो हमारी सरकार बनते ही हर हाल में पूरे किए जाएंगे।

उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की सरकारों में जबरदस्त घोटाले हुए, लेकिन जब भी एक दल की सरकार पक्ष में आती है तो कोई भी एक दूसरे पर कार्यवाही नहीं करता। गंगोत्री विधानसभा में 7 मंडलों के लिए अलग-अलग मेनिफेस्टो हमने जनता के कहने पर तैयार किया है। उन्होंने स्टैंप पेपर दिखाते हुए कहा कि जनता मेरा गला पकड़ सकती है, लेकिन मैंने अपने मेनिफेस्टो के मुताबिक कोई काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि यदि मैं अपनी घोषणा पूरी नहीं कर पाया तो मैं जनता के सामने अपनी गलती को कबूल कर लूंगा। इस मौके पर किशन कुड़ियाल, शैलेंद्र, पुष्पा, कमल जोशी, रजनीकांत सेमवाल आदि थे।

पत्रकारिता से अलविदा कहा थामा कांग्रेस का दामन

थराली। थराली से पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले लंबे समय से सक्रिय पत्रकार और थराली प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद चंदोला ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष विनोद चंदोला ने कांग्रेस ज्वाइन करने के पीछे थराली से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जीतराम के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों से प्रभावित होना बताया। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने कलम के माध्यम से जनसरोकारों से जुड़ने और मुद्दे उठाने का काम किया और अब वे राजनीति में उतरकर जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें