ब्रिगेडियर अरुण ने कृषक कालेज के छात्रों को दिया प्रशिक्षण

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा फिरोजाबाद में चल रहे एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दो के आठवें दिन ग्रुप हेड क्वार्टर आगरा के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।इस दौरान ग्रुप कमांडर अरुण यादव को कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत पचैरी द्वारा चल रहे शिविर के बारे में पूरी जानकारी दी। ग्रुप कमांडर द्वारा लाइन एरिया, कोत, कुक एरिया, राशन स्टोर का बारीकी से निरीक्षण किया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव ने कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि भोगोलिक स्थिति एवं वातावरण की दृष्टि से बहुत ही उत्तम जगह है। यहां के हरे भरे वातावरण से कैडेटों के मस्तिष्क एवं शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा जो छात्र एनसीसी में होते हैं उनके अंदर कार्य करने की कुशलता जागृत होती है। प्रशिक्षण द्वारा इतने परिपक्व हो जाते हैं कि वे कहीं पर भी किसी भी संघर्ष का सामना कर सकते हैं। इस अवसर पर कर्नल फरान सिद्धकी, सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह रावत, एनसीसी अधिकारी अमित उपाध्याय, विमलेश सिंह, रीना शर्मा, मनोज सिंह, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सूबेदार कुलबीर सिंह, सूबेदार महेंद्र सिंह, सूबेदार जनक चन्द्र, हवलदार बलवीर सिंह, हवलदार दिनेश चंद्र, सूरजभान सिंह के अलावा समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें