बुलंदशहर अग्निकांड: दमकल कर्मियों के साथ आग में घुस गईं साहसी : IPS

भास्कर समाचार सेवा

बुलंदशहर। नगर के अंसारी रोड मार्केट में शुक्रवार की तड़के लगी आग ने एक शोरूम समेत एक रेस्टोरेंट को जलाकर ख़ाक कर दिया। शुक्रवार रात क़रीब 2:40 बजे बैग की दुकान व पड़ोस में स्थित चार मंजिला रेस्टोरेंट में लग गई। आग की जद में आकर बैग शोरूम व रेस्टोरेंट स्वाहा हो गए। आग को बुझाने के लिए पूरे जिले के दमकलकर्मी लगभग पांच घण्टे तक जी-जान से जुटे रहे जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

वहीं देर रात से क़रीब 6 घंटे तक चला यह पूरा ऑपरेशन एएसपी अनुकृति शर्मा व सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश के सुपरविजन में चला। दोनों ही अधिकारी जान पर खेलकर आग बुझाने के लिए ख़ासी मशक्कत करते नज़र आये।नगर में स्थित अंसारी रोड मार्केट में वैभव की बैग की दुकान है। उनकी दुकान के बराबर में ही ऋषि का क्वालिटी रेस्टोरेंट है। शुक्रवार की तड़के बैग की दुकान व रेस्टोरेंट में आग की लपटें उठ रही थीं, वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद दमकल कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही मालिक व अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए।

दमकल कर्मी ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया, लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। बैग की दुकान में रखा सामान जल कर ख़ाक हो चुका था। जबकि, आग चार मंजिला रेस्टोरेंट को भी चपेट में ले चुकी थी। *आग का विकराल रूप देख जनपद भर से मंगाई गई दमकल की गाड़ियां*आग का विकराल रूप देखने के बाद दमकल कर्मियों ने पूरे जिले से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगाई गईं। साथ ही मौके पर जमा लोगों को वहां से हटाते हुए इलाक़े को खाली कराया गया। दमकलकर्मियों के साथ पुलिस एयर प्रशासनिक अधिकारी भी आग को काबू करने के लिए जद्दोजहद करते नज़र आये।

हालांकि 5 से 6 घंटे तक की मशक्कत के बाद अधिकारी आग पर तो काबू कर पाए मगर तब तक आग से बैग शोरूम व रेस्टोरेंट में करीब 45 लाख का सामान जलकर राख हो गया था।*सूझबूझ से काम ना लेते अधिकारी तो हो सकता था और बड़ा हादसा*दरअसल बैग के शोरूम के साथ जिस चार मंजिला रेस्टोरेंट में आग लगी थी उज़की दूसरी मंजिल पर 11 गैस सिलेंडर भरे हुए रखे थे।रेस्टोरेंट मालिक द्वारा यह जानकारी अधिकारियों को देने के बाद उनके होश उड़ गए। दमकल कर्मीयों का प्रथम प्रयास था कि किसी भी तरह आग को सिलेंडरों तक पहुँचने से रोका जाए। जिसके लिए दमकल कर्मियों को ऑक्सिजन के सिलेंडर के साथ वहाँ भेजा गया। जबकि हाई ड्रॉलिक मशीन द्वारा दूसरी मंजिल की आग पर काबू करके सिलेंडरों को वहां से बाहर निकाला गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन