भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर, नजीबाबाद। मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में गोलियां चल गई। हमलावरों ने तीन से चार हवाई फायर किये, जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। घटना में एक युवक घायल हो गया हमलावरों में शामिल एक युवक को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया जबकि उसके दूसरे साथी खुलेआम फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सीओ व कोतवाल ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी की।
नजीबाबाद के टीला मंदिर के पास शुक्रवार को डेढ़ बजे बाइक सवार कुछ युवकों के बीच किसी कहासुनी के चलते विवाद हो गया। बताया जाता है कि विवाद के चलते युवकों ने एक दूसरे पर डंडों से वार किये। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते कुछ युवकों ने तमंचे से हवाई फायर कर दिये जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मामले में एक युवक के सर पर तमंचे की बट लगी जिससे वह लहुलुहान हो गया। युवक अपने घायल साथी को अस्पताल ले गए। सूचना मिलते ही सीओ गजेन्द्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी दिनेश सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। गैंगवार की पूरी घटना दुकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में कुछ युवक हवाई फायरिंग करते हुए साफ नजर आएं। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाही करते हुए एक युवक को हिरासत में लकर पूछताछ शुरु कर दी है।