बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलने के प्रस्ताव से बुंदेले खफा

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रेल मंत्री व मुख्यमंत्री को ट्वीट कर जताया आक्रोश

दैनिक भास्कर

महोबा : बुंदेली समाज ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर भिंड (मध्यप्रदेश) की सांसद संध्या राय के उस प्रस्ताव का विरोध किया है जिसमें उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलकर पीतांबरा एक्सप्रेस करने के लिए एक हफ्ते पहले रेल मंत्रालय से मांग की। भिंड सांसद के इस कदम पर पूरे बुंदेलखंड में बवाल मच गया है। विभिन्न जिलों में बुंदेले प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं।

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि एक तरफ सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को अति शीघ्र पूरा कर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर भिंड की भाजपा सांसद संध्या राय पांच दशक से बुंदेलखंड की पहचान बनी बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलवाकर बुंदेलखंड के लोगों को आहत कर रही हैं। ग्वालियर से वाराणसी तक चलने वाली इकलौती ट्रेन बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलने के बजाय अगर भिंड सांसद दतिया की पीतांबरा माई के नाम से एक अलग ट्रेन चलाने की मांग करतीं तो उनको पूरे बुंदेलखंड का समर्थन मिलता।

भोपाल से खजुराहो होकर लखनऊ जाने के लिए ट्रेन की मांग लंबे समय से बुंदेले कर रहे हैं लेकिन सांसद इसके लिए सरकार पर दबाव बनाने की जगह बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलवा कर नया विवाद खड़ा करना चाहते हैं। तारा पाटकर ने बुंदेलखंड के सभी सांसद, विधायक और रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्यों से भी भिंड सांसद के इस प्रस्ताव का पुरविरोध करने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें