बिजली के तार से निकली चिंगारी से खोखा हुआ जलकर राख

भास्कर समाचार सेवा

पिलखुवा। बिजली के तारों से निकली चिंगारी के कारण एक खोखे में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेड़ा निवासी नवीन का वैष्णों कालोनी में खोखा रखकर चाय बेचने का कार्य करता है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग डेढ़ बजे खोखे के ऊपर जा रहे बिजली के तारों से निकली चिंगारी उसके खोखे पर आ गिरी और आग लग गई। आग लगता देख मौके पर आये लोगों ने नवीन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद जब तक वह मौके पर पहुंचा तब तक खोखा जलकर पूरी तरह से राख हो चुका था। पीड़ित नवीन के मुताबिक खोखे में लगभग 25 हजार रुपये का सामान रखा हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन