दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर में घुसी कार,दो लोग जिंदा जले

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील-नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के अंतर्गत सुबह लगभग 6 बजे माइल स्टोन 60 पर गांव चांदपुर खुर्द के समीप नोएडा से आगरा की ओर दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रैक्टर में पीछे से स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगने से कार में सवार दो लोग जिंदा जल गये।हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ और पूरी गाड़ी दोनों लोगों सहित पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं इंस्पेक्टर नौहझील धर्मेंद्र सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान लाला व सोनू कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी करावल नगर दिल्ली के रुप में की गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने लिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें