एसपी के आदेश पर फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

आसान किस्तों पर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किया करते थे आरोपी

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा मोड़ स्थित फाइनेंस कंपनी में कार्यरत 2 कर्मचारियों के विरुद्ध एसपी के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।आरोपी जरूरतमंद महिलाओं को आसान किस्तों पर लोन दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी किया करते थे।आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरोड़ा मोड़ पर क्रेडिट फाइनेंस कंपनी स्थित है। जोकि क्षेत्रीय गरीब मजदूर महिलाओं को साप्ताहिक आसान किस्तों के रूप में लोन उपलब्ध कराने का कार्य कराती है। इसी कंपनी में कार्यरत प्रमोद कुमार एवं अनुपम देशपाल पर फाइनेंस क्रेडिट कंपनी के ब्रांच मैनेजर रजत कुमार निवासी फिरोजाबाद ने आरोप लगाते हुए एसपी अभिषेक वर्मा के दरबार अपनी शिकायत दर्ज कराई है कि दोनों कर्मचारियों के द्वारा महिलाओं से किस्त संग्रह करने के उपरांत कंपनी में जमा कराने नहीं पहुंचे।और बगैर सूचना दिए कंपनी से काम छोड़ कर भाग गए हैं। क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के मैनेजर रजत कुमार की शिकायत पर एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा गहनता से संज्ञान लेते हुए सिंभावली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जिस पर सिंभावली पुलिस ने क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के साथ 4,25000 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें