
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने तो कभी बीमारी का बहाना बनाकर लोगो से रूपये ऐठने वाले आरोपी आमिर सुहेल के खिलाफ पुलिस ने एसपी के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला उब्बन निवासी रईस पुत्र गोगी ने एसपी बिजनौर को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि ग्राम जीवन सराय निवासी आमिर सुहेल पुत्र मौ0 सलीम पर मां की गंभीर बीमारी के नाम पर छः माह पूर्व दो लाख रूपये लेने तथा बार बार मांगने के बाद मात्र बीस हजार रूपये वापस किए और एक लाख अस्सी हजार रुपए का चैक दिया जो खाते में धनराशि न होने के कारण बैंक द्वारा अनादरित कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर एसपी ने नजीबाबाद पुलिस को जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिये थे। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आमिर सुहेल के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आमिर सुहेल ने इससे पूर्व भी कई लोगो को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ धोखाधडी की है इस शातिर ने ग्राम जटपुरा निवासी जुम्मा पुत्र गफूर से भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनवाने के नाम पर 90 हजार रुपए ठग लिये थे। पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी करने का आरोपी आमिर सुहैल जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।