राजस्थान में कोरोना ने मचाया हाहाकार : जयपुर-झुंझुनूं में दो लोगों की मौत, 11 जिलों में मिले इतने मिले मरीज़

जयपुर । राजस्थान में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। ये मौतें जयपुर व झुंझुनूं में हुई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 182 हो गया है। प्रदेश में शुक्रवार सवेरे तक 11 जिलों में 91 नए संक्रमित मिलने के साथ अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढक़र 8158 हो गई है।

नए संक्रमितों में सर्वाधिक 42 मरीज झालावाड़ जिले में मिले हैं। इसके अलावा जयपुर व नागौर में 12-12, चूरू में 6, धौलपुर व उदयपुर में 5-5, अलवर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर में 2-2 तथा कोटा में 1 नए संक्रमित का इजाफा हुआ।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1921, जोधपुर में 1375, उदयपुर में 528, नागौर में 437, कोटा में 424, पाली में 413, डूंगरपुर में 333, अजमेर में 318, झालावाड़ में 246, चित्तौडग़ढ़ में 175, सीकर में 174, भरतपुर में 167, टोंक में 163, जालोर में 155, सिरोही में 142, राजसमंद व भीलवाड़ा में 135-135, झुंझुनूं में 109, बीकानेर में 103, चूरू में 96, बाड़मेर में 92, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 68, अलवर में 53, दौसा व धौलपुर में 50-50, हनुमानगढ़ में 24, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 12, बारां में 8 संक्रमित हैं।

बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 2221 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 4855 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं, जबकि 4289 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। राजधानी जयपुर में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। जयपुर में शुक्रवार को भी 12 नए संक्रमित मिले हैं। जयपुर के अलावा उन जिलों में भी नए संक्रमित बड़ी तादाद में मिल रहे हैं, जहां हाल ही में प्रवासियों की आवक हुई हैं। झालावाड़ में बीते 3-4 दिनों से नए संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि यहां प्रवासियों की आवक भी नगण्य है। ऐसे में यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का प्रसार थामने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें