-मुख्यमंत्री योगी हर रोज अफसरों से ले रहे हाॅट स्पाॅट्स की जानकारी
-सरकार ने चिह्नित क्षेत्रों को लेकर बनाई विशेष रणनीति
लखनऊ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 773 पहुंचने के बीच इनमें से अकेले 667 ही चिह्नित हाॅट स्पाॅट से सम्बन्धित हैं। ऐसे में सरकार ने अपना ध्यान इन हॉट स्पॉट क्षेत्रों पर खास तौर से केन्द्रित किया है। इन क्षेत्रों में खास रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है, जिससे संक्रमण अब इसके दायरे से बाहर नहीं निकल सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं हर रोज वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक में हॉट स्पॉट क्षेत्रों को लेकर जानकारी तलब कर रहे हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर, आवागमन को पूरी सख्ती से प्रतिबंधित किये जाने के निर्देश दिये हैं।
पहले चरण के हाॅट स्पाॅट में 526 कोरोना पाॅजिटिव
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में 178 हाॅट स्पाॅट चिह्नित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 1,79,693 मकान चिह्नित करते हुए 10,92,312 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में 526 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति मिले हैं एवं 3529 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 3474 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा गया है।
दूसरे चरण के हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में 128 कोरोना पाॅजिटिव
दूसरे चरण में 84 हाॅट स्पाॅट चिह्नित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 2,10,261 मकान चिह्नित करते हुए 12,55,471 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में 128 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति हैं, जबकि 1822 लोग क्वारेंटाइन में रखे गये हैं।
तीसरे चरण के हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में 13 कोरोना पाॅजिटिव
तृतीय चरण में 07 हाॅट स्पाॅट चिह्नित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 4009 मकान चिह्नित करते हुए 30,692 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में 13 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति हैं, जबकि 101 लोग क्वारेंटाइन में रखे गये हैं।
हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में हो रही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति
प्रदेश के हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में रह रहे लोगों को 1539 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है। फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 4112 वाहन लगाये गये हैं इन क्षेत्रों में 3233 व्यक्तियों एवं 2618 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों के लिए 158 सामुदायिक किचन संचालित हैं।
सदर के 18 में से 8 एक ही परिवार के
बफर जोन में भी सेनेटाइजेशन के निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों के बफर जोन में भी सेनेटाइजेशन एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ये कंटेनमेंट जोन के बाहर का इलाका होता है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनेटाइजेशन, सफाई कर्मी एवं डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही आवागमन की अनुमति दी जायेगी। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में घर-घर सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाने एवं जानबूझकर न बताने वाले लोगों को चिह्नित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ऐसे लोगों को प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी में लापरवाही बरतने वाले सम्बंधित क्षेत्र के थानेदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।