कोरोना का कहर : हरियाणा में हर पांच मिनट में मिल रहा एक संक्रमित, एक जून से अब तक मिले इतने मरीज़

एक जून से अब तक मिले 1028 संक्रमित

103 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3384

चंडीगढ़। अनलॉक-1 की शुरुआत हरियाणा के लिए बेहद खराब रही। जन-जीवन तो पटरी पर लौटा, लेकिन कोरोना संक्रमण की गति तीन गुना बढ़ गई। मात्र चार दिन में ही संक्रमितों की संख्या एक हजार के आंकड़े को पार कर गई। पिछले 96 घंटे में प्रदेश में 1028 संक्रमित मिले हैं। यानि हर पांच मिनट में कोरोना के एक मामले की पुष्टि हो रही है।

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के ग्राफ से मृत्युदर में भी इजाफा हो रहा है। प्रदेश में 26 मौतों से मृत्युदर 0.71 फीसद पहुंच चुकी है। प्रदेश में 15 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है और 12 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 3 वेंटीलेटर पर हैं।

शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 103 संक्रमित मिले हैं जिससे आंकड़ा बढ़कर 3384 पर पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 21 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो दोगुने मामलों की अवधि 6 की बजाय 7 दिन पर पहुंच गई। हालांकि रिकवरी रेट 33.81 फीसद पर ही अटका हुआ है।


6 जिलों में मिले 103 नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 78, कुरुक्षेत्र में 9, पलवल में 6, नारनौल में 4 तथा नूंह व फतेहाबाद में 3-3 संक्रमित मिले। जबकि नारनौल में 12, कुरुक्षेत्र में 5, अंबाला में 3 और फतेहाबाद में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा।


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1350111 पर पहुंच गया है, जिसमें 126559 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 5068 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 2.60 फीसद पर पहुंच गया है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 5326 पर पहुंच गया है।
फिलहाल, प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 3384 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 1488, फरीदाबाद में 522, सोनीपत में 261, झज्जर में 105, रोहतक में 110, पलवल में 92, नूंह में 85, करनाल में 74, नारनौल में 77, अंबाला में 70, , हिसार में 69, पानीपत में 66, भिवानी में 57, सिरसा में 48, कुरुक्षेत्र में 46, रेवाड़ी में 34, जींद व कैथल में 33-33, फतेहाबाद में 30, पंचकूला में 27, चरखी-दादरी में 13 तथा यमुनानगर में 9 संक्रमित मरीज हैं।
वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1123 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 292, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 158, झज्जर में 92, नूंह में 66, पानीपत में 51, पलवल 48, अंबाला में 43, नारनौल में 33, पंचकूला में 26, करनाल में 25, जींद में 24, कुरुक्षेत्र में 23, सिरसा में 13, रेवाड़ी व हिसार में 12-12, यमुनानगर-फतेहाबाद में 9-9, रोहतक में 10, फतेहाबाद में 8, भिवानी में 7, कैथल 6 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें