Covid 19: सचिन के बाद Rahane ने दिखाया बड़ा दिल, डोनेट किए इतने Oxygen Concentrator

Covid 19: तेंदुलकर के बाद Ajinkya Rahane ने दिखाया बड़ा दिल, डोनेट किए Oxygen Concentrator: अधिकतर भारतीय प्लेयर्स इस समय आईपीएल 2021 का हिस्सा हैं, और अलग अलग टीमों के साथ बायो बबल में शिफ्ट है. प्लेयर्स आईपीएल टीमों से अलग होकर अपने घर या बायो बबल से बाहर नहीं जा सकते. लेकिन आईपीएल प्लेयर्स अपनी क्षमता अनुसार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में बायो बबल में रहते हुए मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में अजिंक्य रहाणे ने 30 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर डोनेट किए हैं, जिसकी जानकारी MCCIA (Mahratta Chamber of Commerce, Industries and Agriculture) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

अजिंक्य रहाणे ने डोनेट किए 30 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स

MCCIA के ट्विटर हैंडल से अजिंक्य रहाणे को धन्यवाद देते हुए लिखा, मिशन वायु के तहत 30 अतिरिक्त ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स के लिए अजिंक्य रहाणे आपका शुक्रिया. हम इन ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स को महाराष्ट्र के उन जिलों में भेजेंगे, जहां हालत ज्यादा खराब है और इसकी जरुरत है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र समेत देशभर के कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी के चलते और बेड की कमी के चलते लोगों ने अपनी जानें गवाई है.

सचिन तेंदुलकर ने भी डोनेट किए थे 1 करोड़

कोरोनावायरस की दूसरी लहर में संक्रमण जितना खतरा बना है, उतना ही ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. रहाणे से पहले सचिन तेंदुलकर ने भी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स के लिए 1 करोड़ रूपये डोनेट किए थे.

भारतीय और विदेशी प्लेयर्स कर चुके हैं सहायता

आईपीएल में केकेआर के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स पैट कमिंस और पूर्व क्रिकेटर ब्रेट लीग ने भी भारत में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इसके लिए आर्थिक सहायता करने का फैसला लिया था. वहीं अब तक आईपीएल टीमों के आलावा कई प्लेयर्स कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आर्थिक मदद दे चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने साढ़े 7 करोड़ तो दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ़ करोड़ रूपये डोनेट करने का एलान किया था. आपको बता दें कि हफ्ते भर से अधिक हो चुका है, जब प्रति दिन 3 लाख से अधिक केस आ रहे थे वहीं शनिवार को आई रिपोर्ट में ये आंकड़ा 4 लाख के पार जा पहुंचा है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें