इस महीने करें इन सब्ज़ियों की खेती, सिर्फ 30 दिन में कमाई शुरू

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप मई के महीने में घर या खेत में कौनसी सब्ज़ियां लगा सकते हैं। हम आपको सबसे बेस्ट सब्ज़ियों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हे मई के महीने में लगाने से आपको बहुत फायदा मिलेगा और इनकी ग्रोथ बहुत अच्छी होगी।

अगर आप किसान हैं और सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो इन सब्जियों से आप बहुत कम समय में बढ़िया मुनाफा ले सकते हैं। हम आपको एक ऐसे मॉडल के बारे में जानकारी देंगे जिससे किसान मई के महीने में इन सब्ज़ियों की खेती कर सिर्फ एक महीने के अंदर कमाई शुरू का सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं।
सबसे पहली सब्जी की बात करें तो किसान मई के महीने में आप लोकी की खेती कर सकते हैं। मई के पहले सप्ताह में आप लोकी के बीजों की बुवाई कर सकते हैं। जब तक लोकी की फसल हार्वेस्टिंग पर आएगी तब तक बारिश का सीज़न आ जाएगा। इसी लिए आप लोकी की खेती बांस और तार का सेटअप बनाकर करें ताकि फसल बारिश से खराब न हो।

इसके बाद दूसरी फसल की बात करें तो आप मई के महीने में धनिया की खेती भी कर सकते हैं। सिर्फ 30 से 35 दिन में आपको धनिये की फसल तैयार हो जाएगी और आप इसे मार्किट में बेचकर सिर्फ एक महीने में अच्छी आमदनी ले सकते हैं। खास बात ये है कि जब तक आपकी फसल तैयार होगी आपको बहुत अच्छे भाव मिलेंगे।
इसी तरह बाकि सब्ज़ियों की जानकारी और खेती की तैयार से लेकर सबसे बढ़िया किस्मों की जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें….

vedio source by : Creative Kisan

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें