अब तक का सबसे खतरनाक ‘ब्लाइंड मर्डर’, ऐसे खुला हत्या का राज

नयी दिल्ली : बढ़ रहे अपराधों को रोकने में पुलिस अब तक नाकाम रही है इस बीच ऐसा मामला सामने आया जिससे लोगो की सांसे रोक दी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताते चले कूड़े के ढेर में मिले एक कार्टन और एक बैग के साथ इस कहानी की शुरुआत हुई. जब दोनों को खोला गया तो उसमें सात टुकड़ों में पड़ी एक लड़की की लाश मिली. पहचान के लिए कोई निशानी भी नहीं थी. सवाल था कि आखिरकार लाश किस की थी. किसने एक जीते जागते इंसान को सात टुकड़ों में तब्दील कर कूड़े के ढेर तक पहुंचा दिया. अब पुलिस लाश की पहचान करने में जुट गई, आसपास के इलाके के तमाम गुमशुदा लोगों की लिस्ट निकाली गई लेकिन कुछ पता नहीं चला.

एक रिहायशी इलाक़े में मिली वो लाश सात टुकड़ों

दिल्ली के एक रिहायशी इलाक़े में मिली वो लाश सात टुकड़ों में कटी थी. उसे कार्टून बॉक्स और बैग में पैक किया गया था. लाश के टुकड़ों से साफ हो रहा था कि लाश किसी लड़की की है. लेकिन शुरुआती छानबीन में ना तो मरने वाली की पहचान पता चलती है और ना ही क़ातिलों का कोई सुराग़ ही मिलता है. लेकिन फिर अचानक कार्टून पर लिखे कुछ हर्फ़ पुलिस को पहला सुराग़ दे जाते हैं. ये दरअसल एक कूरियर कंपनी का पता था. तो क्या महज़ इस पते के ज़रिए पुलिस क़ातिल तक पहुंच पाएगी?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें