फतेहपुर के मुसाफा गांव में फैल रहा डेंगू, कई लोग बीमार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकासखंड के मुसाफा गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं जिनमे कुछ लोगो को डेंगू की भी पुष्टि हुई है। ग्राम पंचायत में भारी गंदगी के चलते मच्छर पनप रहे हैं। गांव में सफाई कर्मी के न आने से नालिया चोक पड़ी हैं जिससे नालियों के ऊपर से गंदा पानी बह रहा है। गांव में डेंगू महामारी की तरह से फैल रहा है, लेकिन डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी शून्य है। विभाग ने अभी तक न तो दवा का ही इंतजाम किया है और न ही गांव की गलियों में अभी तक एंटी लार्वा का छिड़काव किया है। गांव के लोगो का कहना है कि सफाईकर्मी अधिकतर नशे में रहता है कभी सफाई नहीं करता है।

गांव में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है। कई बार 1076, जनसुनवाई एप के माध्यम से सफाई कर्मी को लेकर दर्जनों लोगों द्वारा 50 बार से अधिक बार कर्मी की शिकायत की जा चुकी है लेकिन विभाग के ठेकेदारों की वजह से सफाई कर्मचारी के हौसले बुलंद है जिससे वह बिना सफाई किये बेधड़क घूमता रहता है। विजय तिवारी मुसाफा व कई लोग कानपुर के निजी अस्पतालो में अपना इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी ऊचित कदम नही उठाया गया है जिससे लोगो को निजी अस्पतालो के सहारे ही रहना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें