अवैध खनन पर व अवैध परिवहन परअंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने, सख्त कार्रवाई करने के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने दिए निर्देश

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतयः अंकुश लगाये जाने के संबंध में बैठक के क्रम में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतयः अंकुश लगाने के संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अंर्तराज्य अथवा अंर्तजनपदीय स्तर पर अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वाले वाहनों पर समुचित रूप से नियंत्रण स्थापित करने के लिए गुजरने वाले सम्भावित मार्गों पर चैकिंग करें तथा वहां पर राउन्ड द क्लोक रोस्टर बनाकर उसके अनुरूप डयूटी लगाना सुनिश्चिित करें तथा आवागमन करने वाले वाहनों का रजिस्टर भी बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि चैकिंग के दौरान अवैध खनन परिवहन पाए जाने पर वाहनों का चालान कर उनके विरूद्व उचित कार्यवाही भी अमल में लाएं। उन्होंनेे गलत नम्बर प्लेट लगाकर अवैध खन्न करने वाले वाहनों पर भी उचित कडी कार्यवाही करने के निर्दश दिये। उन्होंने कहा रात में खन्न पूर्णतः प्रतिबंधित है, जो वाहन भी रात्रि में खनन करता हुआ पाया जाए उसके विरूद्व भी सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त वाहनों और क्रशरों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने और छापेमारी कार्यवाही करने तथा बिना नंबर प्लेट व अवैध नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए। इसके उपरांन्त जिलाधिकारी द्वारा राजस्व कार्यों से संबंधी बैठक आयोजित हुई बैठक में राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र0 विनय कुमार सिंह, वि/रा अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 प्रवीण रंजन सहित सभी उप जिलाधिकारी, सीओ पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना