चोंरो का निशाना बनी डीजे साउण्ड की दुकान

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सासनी। गलन एवं हाड कंपाऊ ठंड में भी चोर अपने हुनर को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं शायद चोर पुलिस के साथ ठंड से भी बेखौफ हैं। अज्ञात चोरों ने बीती रात एक डीजे साउण्ड की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए उसकी दीवार में कूमल लगाकर दुकान में रखा हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया, जिसकी तहरीर पीडित ने कोतवाली में दी है।

 गुरूवार को कोतवाली में दी तहरीर में गांव नगया नगला निवासी रविकांत पुत्र सुरेश चंद्र ने कहा है कि उसकी डीजे साउण्ड की दुकान गांव में ही है। रोजाना की तरह वह अपनी दुकान को काम समाप्त करने के बाद बंदकर घर जाकर खाना खाकर सो गया। तभी रात में अज्ञात चोर उसकी दुकान की दीवार में कूमल लगाकर प्रवेश कर गये और दुकान में रखी लगभग दो हजार वाट की एक मशीन, 500 वाट की तीन मशीन, 250 वाट की चार तथा 120 वाट की तीन, एक मिक्सर, तीन चैंबर, एलईडी लाईट 100 वाट की एक तथा सोलह स्पीकर, एक दर्जन माईक, दो दर्जन माईक लीड, दो दर्जन यूनिट, आधा दर्जन माईक स्टेण्ड, ग्राइंडर मशीन एक, एक हैमर ड्रिल, पेच खोलने की मशीन, एवं मशीन टूल तथा एसेसरी आदि सामान चोरी कर ले गये। दुकान स्वामी ने जब सुबह दुकान खोली तो वह दुकान में लगे कूमल तथा गायब सामान से दंग रह गया। घटना की जानकारी होने पर आस-पास के दुकानदार एवं राहगीरों तथा ग्रामीणों की भीड जुट गई। पीडित एवं ग्रामीणों ने चोरों के पगचिन्हों पर काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज