डीएम, एसएसपी ने की अहोई अष्टमी मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की ब्रीफिंग

  • मीटिंग के ड्यूटी को लेकर डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश

भास्कर समाचार सेवा

गोवर्धन : राधाकुंड में अहोई अष्टमी स्नान को लेकर डीएम पुलकित खरे और एसएसपी अभिषेक यादव ने छटीकरा रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में मीटिंग की।वही मीटिंग के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर आए पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।और कहा कि यहां बाहर से श्रद्धालु भक्त अपनी आस्था लेकर आते है।किसी भी तरह की कोई भी श्रद्धालुओं को परेशानी नही होनी चाइये। ड्यूटी में किसी भी तरह की कोई लापरवाही भी नही होनी चाइये। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन के बिहारी जी मन्दिर पर मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद प्रसाशन अब कोई कसर नही छोड़ना चाहता है।और न ही किसी तरह की भी लापरवाही चाहता है।इसको लेकर प्रसाशन पहले से ही सतर्क है।वही मीटिंग के दौरान मेले से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें