चिकित्सकों को ’’विम्स हैल्थ आईकन-2023’’ के सम्मान से नवाजा

मशहूर सिंगर कीर्ति उपाध्याय एवं वाचिका चौहान ने शानदार प्रस्तुतियां देकर शाम को बनाया यादगार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के ’’वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) एवं श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्वास्थय एवं प्रभावी चिकित्सीय सेवाओं के लिए काम करने वाले मेरठ एवं आस-पास के तीन सौ से अधिक चिकित्सकों को ’’विम्स हैल्थ आईकन-2023’’ के सम्मान से नवाजा गया।

वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा, आप सभी को सम्मानित करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। चिकित्सकों के सम्मान के इस समारोह में मुम्बई की मशहूर सिंगर कीर्ति एवं वाचिका चौहान ने टी-सीरीज सिंगर मनोज वर्मा के साथ विभिन्न बॉलीवुड एवं सूफी गानों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी चिकित्सकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित तिवोली इम्पीरियल रिर्जोट में आयोजित ’’विम्स हैल्थ आईकन-2023 सम्मान समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, अभिनव गिरि, डा. संजीव भट्, एमएस डा. आईबी राजू, एमए चौधरी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर विम्स की ओर से डा. अभय भटनागर, डा. मानिक त्यागी, डा. ईकराम ईलाही, डा. शिवम, डा. मोनिका, डा. प्राची त्यागी, डा. रजनी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फार्मा के विभागाध्यश डा. सौरभ कंसल ने किया।

इन चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में विख्यात फिजीशियन एवं आईएमए के पूर्व सचिव डा. संदीप जैन, डा. तनुराज सिरोही, डा. एएस जग्गी, डा. अंकुर गुप्ता, डा. ऋषि भाटिया, मशहूर पीडियाट्रिक्स डा. पीपीएस चोहान, डा. विकास गुप्ता, विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डा. प्रचुर विधु, डा. शिशिर गुप्ता, डा. पीके गुप्ता, डा. अमित गर्ग, विख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ डा. एसके गुप्ता, डा. रूचिका गुप्ता, मशहूर आर्थोपेडिक डा. प्रवेज अहमद, डा. एनके पाहवा, डा. अरूण रस्तोगी, डा. भारती माहेश्वरी, डा. सुधाकर जैन (आर्थो), डा. अनुपम सिरोही (गायनी), डा. विकास गिरि विख्यात यूरोलाजिस्ट, डा. दिव्या बंसल (पीडिया), डा. राजकुमार बजाज, डा. प्रियंका गर्ग, डा. गुंजन शर्मा (कार्डियो), डा. आदित्य त्यागी, डा. अपूर्वा गर्ग, डा. प्रशान्त भटनागर समेत मेरठ एवं पश्चिमी यूपी के तीन सौ से अधिक चिकित्सक उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें