
भास्कर समाचार सेवा
महेवा इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा के कई गाँवो में ना तो साफ सफाई की व्यवस्था है और ना ही पानी निकासी के प्रबंध ।जगह-जगह कूड़े कचरे के लगे ढेर ग्रामीणों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ।गांव चकरपुर निवासी अमर सिंह कुशवाहा से जब सवांददाता ने बात की इस दौरान बातचीत में के दौरान उन्होंने गांव की एक एक समस्या से अवगत कराते हुए जिम्मेदार अधिकारी आदि के प्रति जमकर भड़ास निकाली और समस्या के निराकरण की गुहार लगाई। गांव निवासी डॉ रामबाबू तिवारी ने बताया कि गांव में पानी निकासी की प्रबंध नहीं है नालियां भी नहीं बनी है इसके चलते गलियों कीचड़ से लबालब है दो गलियों की हालत तो इस समय बद से बदतर हो रही है साफ -सफाई का प्रबंध नहीं है। गांव का मुख्य रास्ता में जलभराव के चलते आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी आनंद ने बताया कि सफाई कर्मी भी कभी आता नहीं है आता भी है तो यहां जहां तक कुछ समय काम कर वापस लौट जाता है। इसके चलते खरंजा ऊपर घास उगना शुरू हो गई, कूड़े कचरे के जगह जगह ढेर लगे हैं और अब तो ग्रामीणों को समस्याओं को देखते हुए बीमारी फैलने का डर सताने लगा है ,उन्होंने यह भी बताया कि गांव में प्लास्टिक और कचरा मुक्त अभियान भी अभी तक नहीं चला है। वहीँ जब खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी से गांव की हालत को अवगत कराते हुए कहा तो उन्होंने कहा है कि टीम को मौके पर भेजकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।