मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह प्रभारी मोहम्मद जमाल के आवास पर हुआ ईद मिलन समारोह

इटावा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह प्रभारी मोहम्मद जमाल के कटरा शहाब खां स्थित आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक की मौजूदगी में किया गया।
ईद मिलन समारोह में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय प्रमुख संयोजक मोहम्मद अफजाल ने कहा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ईद मिलन समारोह मना रहा है वहीं हनुमान जयंती भी मनाई। आज देश के अंदर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच चाहता है कि देश व यूपी में सदभावपूर्ण माहौल हो। मजहब के नाम पर बैर नहीं होना चाहिए, आज जो माहौल चल रहा है वह देश के लिए हानिकारक है। जब आपसी भाईचारा होगा तभी देश उन्नति करेगा इसलिए हिन्दू मुसलमान सभी पर्व मिलजुल कर मनाएं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक व यूपी, उत्तराखंड प्रभारी इस्लाम अब्बास ने कहा आज कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि भाजपा सरकार मुस्लमानों के खिलाफ है। जबकि सरकार ने लाउडस्पीकर को लेकर मंदिर मस्जिद के खिलाफ एक समान कार्यवाही की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले अपने मठ से लाउडस्पीकर हटाये। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इसका स्वागत करता है। जब देश मे मोहब्बत होगी तो देश निश्चित रूप से विश्व गुरु बनेगा।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह प्रभारी मोहम्मद जमाल ने अतिथियों का सिंवई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। ईद मिलन समारोह में मुफ़्ती सुब्हान दानिश, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रईस उद्दीन राईन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो. जफर, सेक्टर प्रभारी भाजपा मो. तौफीक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के औरैया प्रभारी रजी उल्ला बेग, जिला संयोजक इटावा फिरोज आलम, बुनकर प्रकोष्ठ भाजपा दानिश अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रईस रजा, मो. सऊद आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट