UP में कॉन्ग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी गिरफ्तार, PM मोदी और CM योगी पर की थी विवादित टिप्पणी

अमरोहा: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन कर रखा है। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सचिन चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी मुरादाबाद एसएसपी लॉक डाउन के उल्लंघन में सचिन चौधरी को गिरफ्तार कर चुके हैं। लेकिन भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर सचिन चौधरी लगातार हमलावर हैं।

इसलिए किया गिरफ्तार
शुक्रवार को सचिन चौधरी ने प्रेस वार्ता कर सरकार से लॉक डाउन हटाने के साथ ही मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 188 का मामला दर्ज करते हुए सचिन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। यही सचिन चौधरी ने इसकी जानकारी खुद के ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी भी साझा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन