बिजली चोरी और बकाया बिल पर विद्युत विभाग ने चलाया अभियान

20 से अधिक बिजली चोरी पकड़ी 40 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी रोकने व बकाया वसूलने के लिए तड़के अभियान चलाया। इस दौरान 20 से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। जबकि 40 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।
एसडीओ नितिन वर्मा ने बताया कि जेई जगदीश व हिमांशु के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव गफ्फूर गढ़ी, मुकुंदगढ़ी ,सोमनाथ गढ़ी, भटपुरा नगर के चौधरी वाड़ा और नई बस्ती में विद्युत क्षेत्र में बकाया वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान बीस घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। जबकि 40 से अधिक बकायेदारों के बकाया जमा न करने पर विद्युत विच्छेदन किया गया ।उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने साथ ही लोगों से प्रत्येक महीने अपने विद्युत बिल जमा करने की अपील भी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट