भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद स्तिथ जे एस विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा आज तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट का सुभारंभ हुआ ! जिसमे बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के सभी छात्र बददी,चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुए । इस कार्यक्रम के लिए जे एस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ० सुकेश यादव ने समस्त छात्रों , सम्मिलित शिक्षकों तथा डीन फार्मेसी डॉ० अजीत यादव को सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं तथा छात्रों को इंडस्ट्री की एक्चुअल वर्किंग को समझने के लिए प्रेरित किया! जे एस विश्वविद्यालय का सतत प्रयास रहता है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिले चूंकि फार्मेसी के अधिकांश छात्र फार्मा इंडस्ट्री में जॉब करना चाहते हैं पर उन्हें इंडस्ट्री का एक्सपोजर नहीं मिल पाता है जिससे छात्रों को कैरियर के शुरुआती चरण में काफी संघर्ष करना पड़ता है! छात्रों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने यह इंडस्ट्रियल विजिट का कार्यक्रम आयोजित किया है । इस कार्यक्रम के तहत सम्मलित छात्र कई मल्टीनेशनल एवम नेशनल फार्मा इंडस्ट्री का भ्रमण करेंगे तथा टैबलेट, कैप्सूल ,इंजेक्शन, सीरप आदि डोसेज फॉर्म का प्रोडक्शन तथा क्वालिटी कंट्रोल चेक करना सीखेंगे ।
इस कार्यक्रम का कॉर्डिनेशन फार्मेसी संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर हिमांशु भारद्वाज तथा बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र ऋषभ सिंह ने किया।
छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए की जाने वाली किसी भी गतिविधि का सदैव समर्थन एवम प्रोत्साहन करने के लिए फार्मेसी संकाय के डीन डॉ० अजीत यादव ने जे एस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ० सुकेश यादव मैनेजिंग ट्रस्टी श्री अशोक यादव चेयर पर्सन डॉ० गीता यादव प्रतिकुलाधिपति डॉक्टर पी एस यादव , डॉ० हिमांशु यादव, प्रोफेसर शुभम यादव , महानिदेशक डॉ० गौरव यादव कुलपति प्रोफेसर हरी मोहन शर्मा तथा समस्त मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया।