गोंडा: संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष को दी गई विदाई

गोंडा, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिशद के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी को शुक्रवार को जिलापंचायत सभागार में समारोह पूर्वक विदायी दी गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष घनष्याम मिश्र ने कहा कि कर्मचारी हितो की लडाई लडने वाले श्री तिवारी अब समाज में जा रहे हैं, उनकी इच्छा है कि वह समाज में अपना स्थान बनाने में कामयाब होंगे। अभियंता अभय सिंह ने कहा कि जीवन की दो पारी है, एक सकुषल नौकरी से रिटायरमेंट, दूसरा रिटायरमेंट के बाद समाज में सामाजिक सरोकारों से जुडकर अपने अनुभव का लाभ समाज को दे।

तिवारी अमीन पद पर तैनात रहे । देवीप्रसाद तिवारी अध्यक्ष संगह अमीन संघ को विदायी दी। तहसीलदार परषुराम ने बदलते परिवेष में गांव व षहर में अंतर आ गया है, अब रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति को नार्मल रहना चाहिए। संचालन राम बहादुर पांडेय ने किया।

इस मौके पर सीतापतिराम मिश्र विजय बहादुर तिवारी, प्रमोद कुमार आचार्य, सुभाश चंद षुक्ल, देवमणि तिवारी, सूरज मिश्रा, षिवकुमार तिवारी, रूद्र प्रताप सिह, अषोक तिवारी, अजीत गुप्ता, प्रमोद कुमार, बद्री प्रसाद , भगवान प्रसाद तिवारी, राजकरन तिवारी, कृश्ण कुमार तिवारी, डा हरिओम तिवारी, राकेष तिवारी, आषुतोष तिवारी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें