फतेहपुर : नशे में धुत्त युवक ने तोड़ दी बजरंगबली की मूर्ति, एफआईआर दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । किशनपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के चितनपुर मजरे गढ़ा गांव में शनिवार को एक शराबी नशे में ग्राम देवता की मूर्ति उठा ले गया था इसके बाद रविवार को शिव मंदिर में रखी बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। किशनपुर थाना क्षेत्र के चितनपुर मजरे गढ़ा गांव में शशिकांत द्विवेदी पुत्र स्व० सुरेशचंद्र द्विवेदी शराब के नशे में आए दिन उत्पात मचाता है।

ग्रामीणों ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव का ही नशेड़ी प्रवृत्ति का शशिकांत शनिवार को ग्राम देवता चेतन बाबा के मंदिर पर रखी मूर्ति उठा ले गया था काफी खोजबीन के बाद पता चला तो मूर्ति को लाकर वापस स्थापित किया गया था जिसके बाद रविवार को गांव के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे लोगों के साथ अचानक फिर शशीकांत गाली गलौज करने लगा फिर कुछ देर बाद मन्दिर में रखी बजरंगबली की मूर्ति को पटककर खंडित कर दिया और गाली गलौज करते हुए भाग गया।

वहीं जिसके बाद गांव के काफी लोग एकत्रित हो गए जहां टूटी मूर्ति देखकर लोग आक्रोशित होकर शशिकांत को पीटने के लिए ढूंढने लगे जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को गांव के बालगोविंद, विपिन तिवारी, सुशील कुमार, अनूप कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने शिकायती पत्र देकर ग्राम वासियों की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर आरोपी शशिकांत के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया नशेड़ी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसने मूर्ति को खंडित किया है जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है गांव मे शांति व्यवस्था कायम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें