फतेहपुर: लंपी वायरस की चपेट में आने से डेढ़ दर्जन मवेशी बीमार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । विकास खण्ड अमौली के मंगलपुर टकौली एवं बम्थरा में दर्जनों पशुओं मे फैली लम्पी बीमारी से पशुपालको में भय व दहशत ब्याप्त है। क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से फैले जानलेवा लंपी वायरस की चपेट में कई गांव के मवेशी हैं। मंगलपुर टकौली निवासी पशुपालक किसान वंशलाल सचान अर्वेश सचान, अजेन्द्र सचान, संसार सिंह व राजेश सचान आदि लोगों की पली गायें जानलेवा लंपी वायरस की चपेट में हैं जो जीवन मौत से संघर्ष कर रही है।

विभाग का जानकारी से ही इंकार

इसी तरह गांव बंथरा में पशुपालक अरबिन्द सचान, कमलेश पांडेय, कमल सचान, विकास पांडेय की गायें लंपी वायरस की बीमारी से पीड़ित चल रही है जबकि कमल सचान की एक गाय तथा वीरेन्द्र मिश्र की एक गाय की लंपी वायरस की चपेट में आने से पिछले माह मौत हो चुकी है। दोनों गांवों के जानवरों में बढ़ रहे लंपी वायरस बीमारी के बाद भी अभी तक पशु विभाग नींद में है।

इन लंपी वायरस प्रभावित गांवों में पशुओं के उपचार के लिए स्वास्थ्य टीमे न पहुंचने से जहां पशुपालको द्वारा वायरस से ग्रसित अपने पशुओं का दूध डेयरियों मे न लेने की वजह से उस दूध को नालियों में बहा दिया जाता है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के बेखबर होने से पशुपालकों में भय व दहशत का माहौल है। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश सचान का कहना है कि किसी पशुपालक ने लंपी वायरस बीमारी की जानकारी नहीं दी है जानकारी हुई है प्रभावित गांवों में टीमें भेजी जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें