फतेहपुर: चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली मामले का पुलिस ने किया खुलासा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फ़तेहपुर । खागा कोतवाली पुलिस ने कोतवाली व कस्बा क्षेत्र के सुजरही गाँव से विगत चार दिन पूर्व चोरी किये गये ट्रैक्टर मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर मय ट्राली समेत बरामद कर लिया, जिनके पास से टीम ने एक जाइलो कार की बरामदगी का भी दावा किया है जबकि दो अभियुक्त पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गये।

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो फरार

बता दें कि विगत चार दिन पूर्व देर रात को कोतवाली व कस्बे के सुजरही गाँव निवासी एक किसान का ट्रैक्टर मय ट्रॉली घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। पीड़ित किसान ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर ट्रैक्टर बरामदगी की गुहार लगाई थी। पीड़ित किसान की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्रैक्टर बरामदगी की गुहार लगाई थी।

पुलिस ने ट्रैक्टर व चोरों की तलाश के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया था। इसी दौरान बीते दिन भोर पहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, कृष्ण स्वरूप व हमराहियों की टीम के साथ रात्रि गस्त पर थे तभी मुख़बिर ने टीम को ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव के पास जाइलो कार के अन्दर मौजूद होने की बात बताई।

पुलिस टीम आनन फानन मुख़बिर द्वारा बताए गये स्थान पर पहुंच गई। जहां टीम को एक जाइलो कार के अन्दर पांच लोग सवार दिखे। जो कि पुलिस टीम को देखकर कार छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे बदमाशों का पीछा करते हुए तीन बदमाशों व वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो लोग पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम गोलू उर्फ अनुराग सिंह पुत्र सन्दीप सिंह पटेल निवासी ग्राम देवरार कस्बा व थाना धाता, अभिनव कुमार उर्फ मनु पुत्र स्व० अजय कुमार निवासी कारीकान धाता, करन पुत्र राजू कश्यप निवासी सुरजानपुर थाना धाता बताया।

जबकि फरार साथियो के नाम बाबू लाल उर्फ अनूप कुमार पुत्र स्व० संजय पटेल निवासी रमपुरवा थाना धाता, व रितिक पुत्र स्व० अक्षय कुमार पटेल निवासी छोटी उदहीन थाना मोहम्मदपुर पैंसा स्वीकारा है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी गये ट्रैक्टर को मय ट्राला बरामद कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार व फरार अभियुक्तो को पेशेवर वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य करार दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व फरार अभियुक्त ट्रैक्टर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में थे।

इससे पहले वह अपने मन्सूबो में कामयाब होते पुलिस टीम ने रँगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। ट्रैक्टर बरामदगी व अभियुक्तो की गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी निरीक्षक प्रदीप कुमार, कृष्ण स्वरूप समेत हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र, कांस्टेबल आलोक मौर्य, गजेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, राम कुमार, भूपेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबल स्नेहलता, ललिता चौहान व शिवांगी शामिल रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें