फतेहपुर: विद्यालय परिसर बना शराबियों का अड्डा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

किशनपुर/फतेहपुर । विजयीपुर ब्लॉक के इटोलीपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की रात विद्यालय को शराबियों का अड्डा बना दिया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसकी जांच बीईओ को सौंपी गई है। बता दें कि शुक्रवार को इटोलीपुर गांव निवासी जीवन पासवान के घर कटोघन गांव से बारात आई थी। बारात को रोकने के लिए बारात घर की जगह पर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में रोका गया था जहां बारात में आए बारातियों ने विद्यालय परिसर को शराब का अड्डा बना दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने बैठाई जांच

विद्यालय परिसर के कमरों में रात जमकर शराब पी गई। इस दौरान बार बालाएं भी विद्यालय के कमरों में देखी गई जिसके बाद मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस भी डांट फटकार कर बैरंग वापस लौट गई। पूरी घटना का एक वीडियो सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच बीईओ को सौंप दी है। ग्राम प्रधान ने पूरे मामले की जानकारी न होने की बात कही है।

प्रधानाध्यापक ने भी अपनी जिम्मेदारी से कतराते हुए गोलमोल जवाब दिया है। आश्चर्य यह है कि नशेड़ियों को विद्यालय की चाबी किसने दी यह कोई बताने को तैयार नहीं है जबकि स्पष्ट निर्देश हैं कि विद्यालयों में बारात नहीं रोकी जाएगी। मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच बीईओ को सौंपी गई है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें