फतेहपुर: एसडीएम ने धान क्रय केंद्र खागा और हथगांव का किया निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । शासन की मन्सानुसार धान क्रय केंद्रों में खरीद के अधिकतम लक्ष्य की प्राप्ति व किसानों को क्रय केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं की सत्यता को परखने के लिए शनिवार को एसडीएम मनीष कुमार ने राजस्व की संयुक्त टीम के साथ धान क्रय केंद्रों हथगांव व खागा का निरीक्षण कर ब्यवस्था सुधार के आवश्यक निर्देश मातहतों को दिये।

इस दौरान एसडीएम श्री सिंह ने क्रय केंद्रों की साफ सफाई व अनाज के रखरखाव समेत क्रय केंद्र में आगन्तुक किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का आकलन किया। साथ ही नमी मापक यंत्र एवं तौल मापक यंत्र को भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की नवीन मंडी परिसर खागा में संचालित हो रहे धान क्रय केंद्र प्रथम में अब तक 61 किसानों से 2557.20 क्विंटल धान की खरीद की गई। जबकि द्वितीय में 57 किसानों से 2253.61 क्विंटल धान की खरीद की गई। इसी प्रकार हथगांव क्रय केंद्र में 8 किसानों से 385 क्विंटल धान की खरीद की गई थी।

उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। किसान भाइयों से धान की खरीद टोकन के अनुरूप सीधे की जाए न कि दलालों एवं बिचौलियों के माध्यम से साथ ही किसानों के धान तौल के समय किसी प्रकार की कटौती अथवा घटतौली न की जाए।

भुगतान कार्य मे तेजी लाई जाए। किसानों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार समेत सभी धान क्रय केन्द्रों के प्रभारी व कर्मचारी समेत क्षेत्रीय राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें