
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली पुलिस ने कबाड़ की दुकान में छापेमारी कर कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाइकए ट्रैक्टरए चार पहिया व अन्य चोरी का सामान मौके से बरामद किया है। दुकानदार के ऊपर बिना लाइसेंस के कबाड़ की दुकान चलाने व चोरी से गाड़ियों को खरीदने व बेचने का आरोप है।
बता दें कि बिंदकी पुलिस ने फरीदपुर मोड़ के पास कबाड़ की दुकानों में छापेमारी की। पुलिस ने वहां से दो बाइक बगैर इंजनए ट्रैक्टर के दो इंजनए एक टवेरा गाड़ी का इंजनए चार गियर बॉक्सए एक बोलेरो गाड़ीए एक मारुति सुजुकी ओमनी कार की डिक्की का पल्ला एवं दो मोटरसाइकिल इंजन सहित व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने दुकानदार शमशाद उर्फ मीनू पुत्र फैयाज अली मोहल्ला लाहौरी महाजनी गली को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कई वाहनों के इंजन- वाहन बरामद, आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी की कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तवए उपनिरीक्षक राजेश कुमारए आरक्षी शाहनवाज हुसैन आदि शामिल रहे। मामले के बाबत एसआई राजेश कुमार ने बताया कि कबाड़ का दुकानदार शमशाद बिना लाइसेंस के कबाड़ की दुकान चला रहा था व चोरी से गाड़ियों को खरीदने व बेचने का भी काम करता है। जानकारी मिलने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।