फतेहपुर: डेंगू बुखार से युवक की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । थाना क्षेत्र के ग्राम बसफरा में बुखार से पीड़ित मरीज की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं गांव में बिचित्र बुखार से आधा सैकड़ा मरीज़ चपेट में हैं तथा डेंगू के कहर से ग्रामीण भयभीत हैं। अमौली ब्लाक के ग्राम बसफरा में संतोष कुमार पुत्र रामगोपाल साहू को करीब एक सप्ताह पूर्व बुखार आया था। परिजनों ने इलाज के लिए कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार को देर रात मौत हो गई। वहीं गांव में बुखार की चपेट में 50 से अधिक मरीज हैं।

डेंगू के कहर से लोग भयभीत, विभाग की तैयारी नाकाफ़ी

जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद सहित इलाके के प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं गांव के ही रमेश यादव, रामगोपाल शुक्ला, शिवकरन कुशवाहा ने बताया कि एक पखवारे से अधिक समय से गांव रहस्यमय बुखार की चपेट है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार कैम्प लगाकर दवाएं वितरित कर चुकी है परंतु एंटी लार्वा छिड़काव नहीं कराया गया। करीब पांच दिन पूर्व फागिंग के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से टीम आई थी जो खानापूर्ति कर चली गई थी। दोबारा किसी ने इस ओर मुड़कर नहीं देखा।

अब तक करीब आठ डेंगू मरीजों की सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने की पुष्टि हुई है। लेकिन बचाव और जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम नाकाफी साबित हो रहें हैं। सीएमओ डॉ सुनील भारती ने बताया कि टीम भेजकर गांव में एन्टी लार्वा छिड़काव और फागिंग कराई जाएगी। कैम्प लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें