फतेहपुर : युवाओं ने चलाई पक्षियों को बचाने की मुहिम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गर्मियों की छुट्टी होते ही बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय 15 जून तक बंद हो रहे हैं ऐसे में विद्यालय के कमरों, दफ्तरों में घोसला बनाये पक्षियों को बचाने के लिए युवाओं ने शिक्षकों से अपील की है। जहानाबाद कस्बे के लालूगंज में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सिद्दीक अहमद, मिर्जापुर मकरंदपुर निवासी युवा समाजसेवी मुशरान ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों से अपील की है कि विद्यालय बन्द करते समय कमरों को अच्छी तरह से चेक कर लें कि कोई चिड़िया या पक्षी कमरे में तो नही बन्द हो गया है क्यो कि विद्यालय लम्बे समय के लिए बन्द हो रहा है।

कमरों के खिड़की दरवाजा बंद होने से अगर कोई पक्षी कमरे के किसी कोने में घोसला बनाये होगा तो वो बाहर नही निकल पायेगा जिससे भूख प्यास से उसकी जान चली जायेगी। युवाओ की यह पहल रंग भी ला रही है सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य युवाओ ने भी पक्षियों को बचाने की मुहिम चलाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें